अटल टनल से रेस्क्यू किए 1 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल, बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में फंसी थी गाड़ियां - VEHICLES RESCUED FROM ATAL TUNNEL

Dev Darshan Himachal
By -

अटल टनल से रेस्क्यू किए 1 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल, बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में फंसी थी गाड़ियां - VEHICLES RESCUED FROM ATAL TUNNEL

बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी में फंसे 1000 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल को अटल टनल से होते हुए रेस्क्यू किया गया.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई. जिसके चलते करीब 1000 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल इस बर्फबारी के बीच लाहौल घाटी में फंस गए. सैलानियों की गाड़ियों को अटल टनल से होते हुए सुरक्षित मनाली की ओर रेस्क्यू कर लिया गया है. बीते दिन हुई बर्फबारी के चलते सैकड़ों गाड़ियां अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी पहुंची थी.

रात 2 बजे तक गाड़ियों को किया रेस्क्यू

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी को तेज होता देख लाहौल पुलिस के द्वारा गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया और लाहौल घाटी में जो सैलानी अपनी गाड़ियों में घूमने के लिए आए थे, अटल टनल के जरिए उन्हें रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया. रात 2 बजे तक पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और 1000 से ज्यादा गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

बर्फबारी से सड़कों पर बढ़ी फिसलन

ऐसे में बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बहुत बड़ गई, जिससे कई गाड़ियां फिसलने लगीं. जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा यहां सड़कों पर मिट्टी और रेत बिछाई गई और उसके बाद गाड़ियों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर गाड़ियां फिसलकर सड़कों के किनारे गिर गई. जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस की टीम द्वारा बाहर निकाला गया. ऐसे में अब सोलंगनाला से आगे गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है.

क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद

ऐसे में सैलानी सोलंगनाला में ही सैलानी बर्फ के बीच मस्ती कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी होने से अब मनाली में सैलानियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है और यहां के पर्यटन कारोबार को भी इससे काफी फायदा होगा. वहीं, अब सैलानियों को उम्मीद है कि क्रिसमस के दिन भी उन्हें बर्फबारी का नजारा देखने को मिलेगा.
Tags: