किन्नौर में दस रूट बंद, बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी दिक्कतें

Dev Darshan Himachal
By -

किन्नौर में दस रूट बंद, बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी दिक्कतें

प्रशासन ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश, यातायात बहाली के लिए मशीनें तैनात
सांगला (किन्नौर)। बर्फबारी से जहां राहत मिली है, वहीं यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है। किन्नौर जिले में दस रूटों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि, प्रशासन ने बाधित सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनों को तैनाती किया है। जनजातीय जिला किन्नौर में सोमवार दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई। जिले के अधिकांश ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। दोपहर बाद जिले के दस रूटों पर निगम की बसों की आवाजाही ठप हो गई। बर्फबारी के कारण जिले के छितकुल, रकछम, बटसेरी, रोघी, आसरंग, नेसंग, कुनोचारंग, हांगो, चूलिंग और ठंगी रूटों पर निगम की बसों की आवाजाही रोक दी गई। बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में बसों को नहीं भेजा जा रहा है। हालांकि, रिकांगपिओ से शिमला की ओर निगम की बसों की बराबर आवाजाही हो रही है। वहीं, रिकांगपिओ से पूह की ओर बसों को नाको तक भेजा जा रहा है। जिले में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों को जिला प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बर्फबारी के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचने और जहां ठहरे हैं, वहां सुरक्षित रहने का आह्वान किया है।

सोमवार दोपहर बाद बर्फबारी के कारण प्रभावित क्षेत्रो में बसों को नहीं भेजा गया। रिकांगपिओ से शिमला और पूह की ओर बसों को नाको तक भेजा गया। सड़कें बहाल होते ही बस सेवाएं निर्धारित रूटों पर भेजी जाएंगी। - पियुष शर्मा, आरएम, परिवहन निगम रिकांगपिओ

मशीनें की तैनात

कार्यकारी उपायुक्त एवं जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नौर पहुंच रहे पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए यातायात बहाली के मशीनों की तैनाती की गई है। उन्होंने पर्यटकों से आह्वान किया है कि मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें।
Tags: