Himachal News: दो लाख की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा वी-लॉगर, विजिलेंस ने दर्ज किया केस; कार्रवाई शुरू
धर्मशाला में विजिलेंस टीम ने एक वी-लॉगर अमीर चंद डोगरा को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने एक भूमि मालिक से सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचार को हटाने के लिए पैसों की मांग की थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर उसे रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
धर्मशाला। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला की टीम ने इंटरनेट मीडिया पर चैनल चलाने वाले वी-लॉगर को मंगलवार को पालमपुर में दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ए स्टार न्यूज चैनल के संचालक अमीर चंद डोगरा निवासी भुआणा ने कुछ दिन पहले उपतहसील पंचरुखी के बदेहड़ में कथित तौर पर 52 कनाल भूमि की अवैध रजिस्ट्री को लेकर समाचार प्रसारित किया था।
आरोप है कि वह खुद को पत्रकार बताकर सभी कार्यालयों में दबाव बनाकर जानकारी हासिल करता रहा। इसके बाद उसने भूमि के मालिक एवं कारोबारी भुवनेश सूद से संपर्क किया तथा प्रसारित समाचार को इंटरनेट मीडिया से हटाने के लिए 15 लाख रुपये और ओडी गाड़ी की मांग की।
इसके बाद भुवनेश सूद और अमीर चंद डोगरा के बीच समझौता हुआ। इस दौरान भविष्य में कुछ भी प्रसारित न करने पर 12 लाख रुपये और ओडी कार देने पर सहमति बनी। इस बीच भुवनेश सूद ने इसकी शिकायत विजिलेंस कार्यालय धर्मशाला में की।
विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्री सिंह के नेतृत्व में योजना बनाकर मंगलवार को भुवनेश सूद ने पहली किस्त के दो लाख रुपये देने के लिए अमीर चंद डोगरा को कार्यालय बुलाया। आरोपित तय समय पर रुपये के लिए पहुंच गया।
इस दौरान विजिलेंस ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। भुवनेश ने कुछ साल पहले बेटे के नाम पर 11 कनाल जमीन खरीदी थी। बद्री सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है।
SEE MORE JOBS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON FB PAGE | CLICK HERE |
JOIN OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
More Pages:-