Bilaspur: पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बस में चिट्टा सप्लाई करने जा रहे पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार
थाना सदर पुलिस ने गश्त के दौरान एक निजी लग्जरी बस में सवार पंजाब के 2 तस्कर से 45.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस द्वारा बुधवार सुबह कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन पर मंडी-भराड़ी...
थाना सदर पुलिस ने गश्त के दौरान एक निजी लग्जरी बस में सवार पंजाब के 2 तस्करों से 45.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस द्वारा बुधवार सुबह कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाका लगाया गया था। इस दौरान कीरतपुर की तरफ से आई एक निजी लग्जरी बस को निरीक्षण के लिए रोका तो बस में सवार 2 युवकों से यह चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय आकाश सिंह व 28 वर्षीय हरिंद्र सिंह निवासी गांव मंडियाला डाकघर बाहदू तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनाें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह बात कबूल की है कि वह इसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस चिट्टे के असली सरगना कोई और बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सरगनाओं को पकड़ने के लिए पुलिस दल रवाना कर दिए हैं। बहारहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।