शीतलहर से कांप उठा हमीरपुर, बारिश से आएगी गेहूं में जान

Dev Darshan Himachal
By -

शीतलहर से कांप उठा हमीरपुर, बारिश से आएगी गेहूं में जान

दोपहर को हुई हल्की बूंदाबांदी, हमीरपुर जिला के लोगों को अच्छी बारिश के लिए दोबारा करना होगा इंतजार, लोग सारा दिन सेंकते रहे आग
हमीरपुर: मौसम ने लंबे समय बाद एक बार फिर करवट बदल ली है। सोमवार को दिन भर हमीरपुर जिला में बादल छाए रहे और दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी से शाम को शीतलहर चलने से लोग आग व हीटर का इस्तेमाल करते आम देखे गए। हल्की बारिश होने से किसानों की चिंताएं फिर बढ़ गई हैं उन्हें फसलें खराब होने का डर सता रहा है। अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई, तो किसानों की गेहूं फसल खेतों में ही खराब हो जाएगी। बता दें कि सोमवार सुबह जैसे ही लोग उठे, तो आसमान में बादल देखकर खुश हो गए कि शायद आज अच्छी बारिश देखने को मिले, लेकिन दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी से ही बारिश का दौर खत्म हो गया और किसानों की एक बार फिर अच्छी बारिश की उ मीद धराशाही हो गई। शाम के समय शीतलहर चलने से लोग घरों व दुकानों के अंदर दूबकने को मजबूर हो गए। क्योंकि ठंडी हवाओं से लोगों का बाहर बैठना मुश्किल हो गया था। ऊपरी हिमाचल में बर्फबारी होने से हिमाचल के निचले क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया है। लोग शाम के समय आग व हीटर का प्रयोग करते देखे गए, ताकि उन्हें कार्यालयों व दुकानों में कम ठंड झेलने पड़े। यही नहीं बाजार में निकले लोग भी गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए।

बारिश की हल्की बूंदाबांदी ने किसानों-बागबानों की चिताएं फिर बढ़ा दी हैं। किसानों को अब एक बार फिर अच्छी बारिश का इंतजार करना होगा, कि कब बारिश हो और उनके खेतों में बिना पानी के पीली पड़ रही गेहूं फसल में हरियाली छा सके। क्योंकि देखने में आया है कि कोरा इत्यादि पडऩे से गेहूं की फसल पीली पडऩा शुरू हो गई है। लंबे समय से हमीरपुर जिला में अच्छी बारिश नहीं हो पाई है। यही नहीं बिना बारिश के उद्यान विभाग भी सर्दकालीन पौधों की बिक्री अभी तक शुरू नहीं कर पाया है। क्योंकि जब तक अच्छी बारिश नहीं होगी, तब तक नर्सरियों से पौधे उखाडऩा मुश्किल है। ऊपर से पड़ रहे कोरे से फलदार पौधे भी झुलसना शुरू हो गए हैं। कुल मिलाकर हमीरपुर जिला में अच्छी बारिश की इस समय स त जरूरत है। अगर समय पर बारिश हो जाए ताकि फसल बचे।

गेहूं फसल को इस समय अच्छी बारिश की जरूरत है। अगर अच्छी बारिश हो जाती, तो किसानों की पीली पड़ रही गेहूं फसल के लिए संजीवनी का काम करती। हल्की बारिश ने किसानों की चिंताओं को और बढ़ाकर रख दिया है। क्योंकि लंबे समय से हमीरपुर जिला में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है, जोकि चिंता का विषय है।
डा. शशिपाल अत्री, उपनिदेशक, कृषि विभाग हमीरपुर

हमीरपुर जिला में हल्की बूंदाबांदी से ही बारिश सिमट कर रह गई। इस समय अच्छी बारिश की जरूरत है, क्योंकि बिना बारिश के उद्यान विभाग का सर्द कालीन मौसम में पौधे वितरित करने का काम लटक गया है। क्योंकि अच्छी बारिश के बाद ही विभाग की नर्सरियों से पौधे उखाडक़र लोगों को मुहैया करवाए जा सकेंगे।
राजेश्वर परमार, उपनिदेशक, उद्यान विभाग हमीरपुर
Tags: