ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां में 10 करोड़ की लागत से 8.5 किलोमीटर लंबी नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ

Dev Darshan Himachal
By -

 कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां में 10 करोड़ की लागत से 8.5 किलोमीटर लंबी नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने  कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में बेहतर सड़कें ही विकास और समृद्धि का प्रतीक होती हैं और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण व उन्नयन कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई III के तहत ज्वाली में 76 करोड़ रुपये की लागत से 71 किलोमीटर लंबी 9 सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में बेहतर गुणवत्ता के लिए फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से बनी सड़कों की स्थायित्व अवधि 10 साल तक है और सड़क बनाने वाली कंपनी ही पांच साल तक सड़क की मेंटेनेंस करेंगी। उन्होंने कंपनी को गुणवत्ता के उच्च मानक बनाए रखने के साथ निर्धारित समय सीमा में सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए।


  प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों के कार्यकाल में ही विधानसभा क्षेत्र में सड़कों,पुलों का जाल बिछाया गया है।

 नगरोटा सूरियां क्षेत्र के विकास पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि गज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए धन का प्रावधान भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज कि समस्या के समाधान के लिए नगरोटा सूरियां क्षेत्र में 47 लाख रुपये खर्च कर नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 28.25 करोड़ की लागत से चार ट्यूबवेल और 23 पानी के टैंक बनाये गए। इसके अलावा नगरोटा सुरियां क्षेत्र में मल निकासी परियोजना का निर्माण भी किया जाएगा जिसपर लगभग 37 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी।

इसके उपरांत कृषि मंत्री ने जन समस्याओं को भी सुना तथा उनके निवारण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

  इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जगतार सिंह,अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव डॉ गुलशन,किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष विवेक ठाकुर,मीडिया कॉर्डिनेटर कृष्ण भारद्वाज,पौंग डैम विकास समिति के सदस्य डॉ एचएल धीमान, जिला परिषद सदस्य वीना धीमान,अमलेला पंचायत प्रधान सुदर्शना देवी, पूर्व प्रधान राज शैहरिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।