पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने शुक्रवार दोपहर बाद करीब 2 बजे गनोड़ में प्रेसवार्ता कर हरे पेड़ों के कटान पर लगाएं गए प्रतिबंध पर विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया

Dev Darshan Himachal
By -

 फतेहपुर बिधानसभा क्षेत्र  के पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने शुक्रवार दोपहर बाद करीब 2 बजे गनोड़ में प्रेसवार्ता कर हरे पेड़ों के कटान पर लगाएं गए प्रतिबंध पर विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है ।


उन्होने कहा बन मण्डल नूरपुर के तहत पड़ती विधानसभा जवाली ,फतेहपुर ,इंदौरा व नूरपुर के क्षेत्र में हरे पेड़ों का कटान युद्स्तर पर चल रहा था ।

जिसके बारे में उंन्होने विभागीय अधिकारियों को अबगत करबाया था। ।

जिस पर बिभागीय अधिकारियों ने भी सराहनीय निर्णय लेते हुए हरे पेड़ों के कटान पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है ।

वहीं उन्होने जनता से भी अपील की है कि वह भी विभागीय निर्णय का स्वागत करते हुए निर्णय के खिलाफ जाने बालों की बिभाग के पास तुरन्त शिकायत करें।