*
*16 दिसंबर , सिराज ।* अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रदेश सरकार की योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों के बारे में जागरूक करने के दृष्टिगत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में अमर यूवक मंडल सिराज के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन संगलवाड़ व झुंडी में किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया गया। इसमें शिक्षा योजनाओं के तहत प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना, उच्च छात्रवृत्ति योजना, स्वास्थ्य योजनाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आवास योजना के तहत इंदिरा आवास योजना व राजीव आवास योजना, युवाओं को रोजगार व आत्मनिर्भर बनाने की क्षेत्र में रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम, विधवा विवाह,अन्तर जातीय विवाह योजनाएं इत्यादि शामिल हैं। लोगों को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार से विभागों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, इस बारे भी जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं व नीतियों से भी लोगों को अवगत करवाया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, सुख आश्रय योजना ,राजीव गांधी ई टैक्सी योजना, मोबाइल आयुष स्वास्थ्य यूनिट, हिमाचल प्रदेश उष्णकटिबंधीय बागवानी सिंचाई एवं मूल्य संवर्धन परियोजना से भी लोगों को अवगत करवाया गया ।