Keptn बालक राम शर्मा व वैटरन सैनिकों और वीर नारियों शहीद स्मारक चंगर सैक्टर बिलासपुर में देश शहीदों को पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर दी हार्दिक श्रद्धांजली
*2-*16 दिसंबर 2024 को भारत पाक युद्ध सेना विजय दिवस के उपलक्ष्य पर सुबेदार मेजर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट रंजन गुप्ता अधिशासी अभियन्ता डिवीजन-2 बिलासपुर (पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन बिलासपुर) को चीफ गैस्ट के सादर अंमत्रित कर स्मृति चिन्ह टोपी व तिरंगा वैज से सम्मानित किया चीफ गैस्ट मैडम रंजन गुप्ता को भी शाल वैज लगाकर साथ सम्मानित किया*
3- *शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति ने पुष्प अर्पित कर व 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर देश के शहीदों को दी श्रद्धापूर्वक हार्दिक श्रद्धांजली*
4- *अति विशेष अतिथि प्रेमी देवी शास्त्री,स्वतंत्रता सेनानी वीर भंडारी के बेटे वैटरन सुरेश नड्डा व वीर नारियों,विशेष अतिथि और बाहर से आए अतिथि सभी को स्मृति चिन्ह व वैज से सम्मानित किया*
5- *समिति अध्यक्ष व चीफ गैस्ट और स्वातंत्रता सेनानी प्रेमी देवी शास्त्री व वीर नारी मीरा देवी ने वीर नारियों को समिति स्मृति चिन्ह शाल व वैज लगाकर सम्मानित किया*
6- *यह युद्ध 3 दिसंबर 1971 से 16 दिसंबर 1971 को शीशफायर से युद्ध समाप्त किया गया*
7- *देश के लिए 3843 जवानों ने सर्वोच्च बलिदान देकर शहादत पाई 8951 युद्ध जख्मी,हिमाचल के 190 शहीद हुए और तकरीबन 250 युद्ध जख्मी, वीर चक्र 24,महावीर चक्र 2,शौर्य चक्र 1,पीडीएस एम 2,सेना मैडल 6,मैन्सन-इन-डैसपैच 21,तब यह जीत देश की झोली में जीत की गाथा हमेशा हमेशा के लिए दर्ज करवा दी*
8- *पाकिस्तान के 2 टुकड़े करके पुर्वी पाकिस्तान को अलग देश बना दिया जिसका नाम बंग्लादेश से जाना जाता है*
बिलासपुर 16 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति व शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति का प्रोग्राम प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया यह प्रोग्राम शहीद नंतराम के प्रांगण चंगर पलासनी नियर एम्स में आयोजित किया गया।
शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति ने 16 दिसंबर 2024 सोमवार सुबह 11 वजे प्रोग्राम शुरु किया गया देश के शहीदों को याद किया सभी ने पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की गई और प्रोग्राम के बीच चाय पकौड़ा दिया गया और प्रोग्राम समाप्त होने के दोपहर बाद खाना (लंच) करवाकर प्रोग्राम समाप्त किया गया और बाहर से आए मेहमान को बिदा किया।
समिति सदस्य अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा,सचिव महेंद्र नाथ कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मुख्य सलाहकार रोशन लाल ठाकुर, सलाहकार रतन लाल हवलदार चमेल सिंह, हंसराज,धीरेंद्र पाल (गुडडु) शास्त्री अशोक कुमार, सुभाष शर्मा, वीर नारि मैडम मीरा देवी रतन लाल, रामलाल महिला मंडल प्रधान शीला देवी कैप्टन सुरेंद्र राण,सुबेदार जोगिन्द्र सिंह,सुबेदार नानक राम सुबेदार सीताराम सुबेदार जगन्नाथ, कैप्टन बाबु राम,सुबेदार मेजर विपन कुमार,सुबेदार बलबीर सिंह चंदेल,सुबेदार मेजर शालिग्राम, सुबेदार रतन लाल हवलदार चमेल सिंह व इलाका वासी सभी ने प्रोग्राम में बढ़चढ़कर भाग लिया। जयहिंद