एनएसयूआई ने शुरू किया वस्त्र दान अभियान एनएसयूआई ने सुंदरनगर में शुरू किया अभियान

Dev Darshan Himachal
By -

 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर इकाई ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिनन्दन ठाकुर के निर्देशानुसार वस्त्र दान अभियान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।



एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश ने शीत ऋतु को देखते हुए प्रदेश स्तर पर गर्म वस्त्र एकत्रित करने का अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्गत गर्म वस्त्र एकत्रित करके जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए जाएंगे । इसी कड़ी में एनएसयूआई ने सुंदरनगर में इस अभियान की शुरुआत की । 


एनएसयूआई के पूर्व कैंपस महासचिव कर्ण सिंह ने कहा कि एनएसयूआई ने प्रदेश स्तर पर गर्म वस्त्र एकत्रित करने के लिए 16 दिसंबर से 22 दिसम्बर तक अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत सुंदरनगर में भी इस अभियान की शुरुआत की है । उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा आसपास के लोगों से गर्म वस्त्र एकत्रित करके जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे 16 से 22 दिसंबर तक एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के पास अपने वस्त्र दान करे ताकि वे किसी जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंच सके ।


इस अवसर पर एनएसयूआई पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल , पूर्व महासचिव कर्ण सिंह , मोहित कुमार , जुबेर , दिव्या , हर्ष , विशाल , हेमलता , अनुराग , चंदन व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags: