उत्कृष्ठ विद्यालय चौपाल की छात्रा अक्षरा चौहान का बॉलीबाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन hua है अक्षरा चौहान गांव कोटी डाक घर पौडिया तैहसिल नेरूवा निवासी राकेश चौहान व पुष्पा चौहान की सपुत्री है।
इस छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर U-19 Volleyball टीम के लिए हुआ है। यह छात्रा दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 02.01.2025 तक कसौली इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल सोलन में राष्ट्रीय स्तर U-19 Volleyball Camp में भाग लेगी तथा उसके पश्चात दिनांक 06.01.2025 से दिनांक 10.01.2025 तक विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर वॉलीबॉल में हिमाचल प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी । वर्ष 2022/2023 में भी इस छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर U-19 टूर्नामेंट में डीएवी टीम इंडिया की ओर से प्रतिनिधित्व किया था जो कि मध्य प्रदेश भोपाल में करवाए गए थे। साथ ही इस वर्ष 2024 में इस छात्रा का चयन NSS Mega कैम्प के लिए भी हुआ है। इस छात्रा की इस उपलब्धि पर पूरा चौपाल, व इसके विधालय के शिक्षक तथा इसके माता - पिता इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।