HRTC : पंजाब जाने वाली बसों पर कोई फैसला नहीं, अब तक नहीं पकड़े गए आरोपी

Dev Darshan Himachal
By -

HRTC : पंजाब जाने वाली बसों पर कोई फैसला नहीं, अब तक नहीं पकड़े गए आरोपी


पंजाब के लिए हिमाचल से जाने वाली बसों को लेकर यथास्थिति कायम है। अभी भी 20 रूट बंद रखे गए हैं जिनके तहत बसें पंजाब के चार शहरों में रात को रूका करती थी। बताया जाता है कि मौजूदा स्थिति पर यहां अधिकारियों की पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी.नजीम के साथ बैठक हुई और बाद में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के साथ इसपर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी के अधिकारी पंजाब पुलिस से संपर्क में हंै और उन्होंने सोमवार को भी उनसे बात की है। अभी तक अमृतसर घटना के बाद वहां कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। बताया जाता है कि अमृतसर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर दी है लेकिन अभी तक किसी को पकड़ा नहीं जा सका है।

इस संबंध में एचआरटीसी ने अभी तक यथास्थिति को कायम रखने का निर्णय लिया है। जब तक पंजाब पुलिस इसमें कोई कदम नहीं उठाती और पंजाब सरकार सुरक्षा की गारंटी नहीं देती है तब तक वहां के लिए 20 रूटों को बहाल नहीं किया जाएगा। पंजाब से होकर हिमाचल की 600 बसें गुजरती हैं जिसमें से 20 बसें रात को वहां अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर व लुधियाना में जाकर रूकती हैं। इन रूटों को पिछले तीन दिन से बंद कर रखा है।